कार्यक्रम में प्रदेश की सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम को पटका पहनाकर सम्मानित किया। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे। आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका है। जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मेरी नसों में अब गरम लहू नहीं बल्कि सिंदूर बह रहा है। भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत पाकिस्तान की सेना और उनकी अर्थव्यवस्था दोनों चुकाएँगे।”
यहाँ से पीएम मोदी बीकानेक स्थित नाल एयरबेस जाएँगे। जो पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 150 किमी दूर है। यहीं से भारतीय फाइटर जेट्स ने उड़ान भरकर बहावलपुर में जैश के ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं।