उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सब्जियों पर थूकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनूपशहर की सब्जी मंडी में एक दुकानदार ठेले पर रखी सब्ज़ियों पर थूक रहा है। नेटिज़ेंस ने थूक रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की माँग उठाई है। आरोपित की पहचान शेर मोहम्मद के बेटे शमीम के तौर पर हुई है।
शनिवार (14 दिसंबर 2024) को पुलिस ने केस दर्ज करके शमीम को गिरफ्तार कर लिया है। शमीम की अनूपषहर सब्ज़ी मंडी में आढ़त है। पुलिस का मानना है कि शमीम बार-बार थूक कर सब्ज़ियों को दूषित कर रहा था।
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 15, 2024
इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। अब शमीम को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपित के मुताबिक उसका वीडियो गलत मकसद से बनाया और वायरल किया गया है। फ़िलहाल मामले में जाँच व अन्य जरूरी कार्रवाई जारी है।