Thursday, July 10, 2025

आशिक मुकीम ने शबनम को किराए के कमरे में बुलाया, गला काट कर ले ली जान: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, अब जिंदगी भर लँगड़ाएगा

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 37 साल की शबनम की हत्या के आरोपित मुकीम (38) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है। मुकीम के पैर में गोली लगी है। मुकीम दादरी का रहने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शबनम का शव 4 जुलाई 2025 को ईकोटेक-3 की निर्माण विहार कॉलोनी में खून से सना मिला था। शबनम का गला धारदार हथियार से काटा गया था। मृतक के बेटे ने पुलिस को हत्या की सूचना दी।

पूछताछ में मुकीम ने बताया कि वह शबनम से प्यार करता था, पर उसकी पत्नी और बच्चे इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसलिए उसने शबनम से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी। उसने शबनम को धोखे से अपने किराए के कमरे में बुलाया और चाकू से बेरहमी से मार डाला।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, चाकू और बाइक बरामद की है। मुकीम अस्पताल में भर्ती है। DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है।