Wednesday, June 25, 2025

50 लीटर शराब तस्करी कर बिहार जा रहा था घोड़ा, पहुँचा जेल: पुलिस को देख भागे आरोपित, वाहन छोड़ जानवर बन रहे नया जरिया

बिहार के बेतिया से शराब तस्करी का एक और अजब-गजब मामला सामने आया है। नौतन थाना पुलिस ने एक बार फिर एक घोड़े को गिरफ्तार किया है, जिस पर 50 लीटर विदेशी शराब लदी हुई थी। यह घोड़ा थाने के सामने से बेतिया की ओर जा रहा था, तभी गश्ती टीम को संदिग्ध लगा और जाँच में उसकी पीठ पर शराब मिली।

दरअसल, बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर अब बाइक और गाड़ियों की जगह जानवरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने पाया कि ये घोड़े रात के अंधेरे में यूपी से शराब की पेटियाँ अपनी पीठ पर लादकर बिहार में घुस जाते थे। पुलिस को देखकर तस्कर शराब और घोड़े को छोड़कर फरार हो गए।

इससे पहले भी मार्च 2025 में नौतन पुलिस ने शिवराजपुर से एक घोड़े के साथ 34 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी। वह घोड़ा अभी भी जेल में बंद है और उसकी जमानत नहीं हुई है।