RCB की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ मामले में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। यह शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता एच एम वेंकटेश ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पहले से ही कई ऐसे मामले दर्ज हैं और इसकी जाँच भी चल रही है।
वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार (6 जून 2025) को फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड समेत चार अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया है। गुरुवार(5 जून) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
जिस समय स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा था, उसी समय स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार पर भी सवाल उठए थे और मैनेजमेंट पर भी।