राजस्थान में कोर्ट के भीतर एक जज को सही सलाम ना ठोंकने के कारण एक पुलिस कॉन्स्टेबल को 7 दिन की ट्रेनिंग पर भेजा गया है। कॉन्स्टेबल की जज ने पुलिस के आईजी से शिकायत की थी। पुलिस कॉन्स्टेबल राजस्थान के जालोर जिले में तैनात है।
पुनमाराम को नवम्बर, 2024 में एक पेशी के मामले में जिला अदालत में बुलाया गया था। यहाँ जज को उनका सलाम करने और बाकी रवैया पसंद नहीं आया। इसके बाद जज ने शिकायत कर दी। आईजी ने इसके बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया और जालोर के पुलिस अधीक्षक को यह मामला भेज दिया।
एसपी ने पुनमाराम को आदेश दिया कि वह 7 दिन की ट्रेनिंग करे और सही से सलाम ठोंकना सीखे। कोर्ट रूम में कैसा बर्ताव करना होता है, यह ट्रेनिंग भी लेने का आदेश दिया गया है।