Thursday, June 12, 2025

रात के अँधेरे में घर पर पादरी करा रहा था धर्म परिवर्तन: 50 महिला-पुरुष प्रार्थना सभा में थे शामिल, पुलिस ने छापा मारकर 2 को किया गिरफ्तार

कुशीनगर के दुदही के शाहपुर खलवा पट्टी गाँव में मंगलवार (20 मई 2025) देर रात धर्म परिवर्तन कराए जाने की खबर मिलने पर पुलिस ने एक घर में छापा मारा। पुलिस को देखते ही वहाँ अफरा-तफरी मच गई और अँधेरे का फायदा उठाकर पादरी भाग निकला।

पुलिस ने वहाँ मौजूद लोगों का वीडियो बनाया और मकान मालिक से पूछताछ की। इस मामले में एक हिंदूवादी नेता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गाँव के 2 व्यक्ति सीताराम और संतोष को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (20 मई 2025) आधी रात को शाहपुर खलवा पट्टी गाँव के एक मकान में 50 से ज्यादा महिलाएँ और पुरुष एक प्रार्थना सभा में शामिल थे। इसकी सूचना मिलने पर हिंदूवादी नेता वहाँ पहुँचे, उन्होंने वीडियो बनाया और पुलिस को भेजा।

इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्लॉक रक्षा प्रमुख बबलू कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सीताराम और संतोष पर बुधवार (21 मई 2025) को चालान कर दिया है।