पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज में पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक हाथ लगे हैं। पुलिस ने बुधवार (14 मई 2025) से पाँच दिनों का बम बरामदगी अभियान शुरू किया है। पहले ही दिन पुलिस ने शमशेरगंज के तीन अलग-अलग इलाकों से करीब 100 से ज्यादा बम बरामद किए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबूपुर और आलमशाही इलाके में अभी भी भारी मात्रा में विस्फोटक छिपे हैं, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे इलाके की छानबीन कर रही है।
Murshidabad, West Bengal: Police recovered a significant cache of live bombs from two different locations in Samserganj, prompting an extensive combing operation in the surrounding areas. A special investigation team, aided by dog squads and metal detectors, conducted the… pic.twitter.com/xoUhEF2x2Y
— IANS (@ians_india) May 14, 2025
जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम पूरे शमशेरगंज में तलाशी लेगी और सभी विस्फोटकों को बरामद करने की कोशिश करेगी। यह अभियान अगले पाँच दिनों तक चलेगा।
हाल ही में शमशेरगंज में बम मिलने की कई घटनाएँ सामने आई थीं। कुछ दिन पहले एक आम के बगीचे के पास से 25 ताजा बम मिले थे, और उसके अगले दिन उसी इलाके से 21 और बम बरामद हुए थे। सोमवार (12 मई 2025) को तो गेंद से खेलते समय 2 नाबालिग बम फटने से घायल हो गए थे।