Monday, June 23, 2025

मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में पहले ही दिन मिले 100+ बम, 5 दिनों तक चलेगा बंगाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन; भारी मात्रा में विस्फोटक जमा करने का है अंदेशा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज में पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक हाथ लगे हैं। पुलिस ने बुधवार (14 मई 2025) से पाँच दिनों का बम बरामदगी अभियान शुरू किया है। पहले ही दिन पुलिस ने शमशेरगंज के तीन अलग-अलग इलाकों से करीब 100 से ज्यादा बम बरामद किए हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबूपुर और आलमशाही इलाके में अभी भी भारी मात्रा में विस्फोटक छिपे हैं, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे इलाके की छानबीन कर रही है।

जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम पूरे शमशेरगंज में तलाशी लेगी और सभी विस्फोटकों को बरामद करने की कोशिश करेगी। यह अभियान अगले पाँच दिनों तक चलेगा।

हाल ही में शमशेरगंज में बम मिलने की कई घटनाएँ सामने आई थीं। कुछ दिन पहले एक आम के बगीचे के पास से 25 ताजा बम मिले थे, और उसके अगले दिन उसी इलाके से 21 और बम बरामद हुए थे। सोमवार (12 मई 2025) को तो गेंद से खेलते समय 2 नाबालिग बम फटने से घायल हो गए थे।