Wednesday, April 2, 2025

प्रोफेसर जुजैर अली ने राधा-कृष्ण और तिरंगे की रंगोली को पैर से मिटाया: देवास पुलिस ने दर्ज की FIR, बर्खास्तगी के लिए उच्च शिक्षा विभाग को लिखा

मध्य प्रदेश के देवास जिले में सरकारी कॉलेज के मुस्लिम प्रोफेसर जुजैर अली रंगवाला पर राधा-कृष्ण और राष्ट्रीय ध्वज को चित्रित करने वाली रंगोली को पैर से मिटाने का आरोप लगा है। सीसीटीवी में कैद इस घटना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जुजैर पर दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए BNS की धारा 298 और 196 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जुजैर अली रंगवाला कन्नोद के सरकारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के सहायक प्रोफेसर है। उन पर भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर आपत्तिजनक व्हाटसएप स्टेटस लगाने का भी आरोप है। इस मामले की जानकारी ABVP से जुड़े छात्रों ने कॉलेज प्रशासनिक अधिकारियों को दी।

सामने आए सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि प्रोफेसर जुजैर रंगोली पर पैर रखकर मिटा रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रेम पाल ने वीडियो की पुष्टि की है। उनकी शिकायत के आधार पर कन्नौद पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

देवास के जिला कलेक्टर ऋतुराज ने कहा, “हमने उच्च शिक्षा विभाग को सिफारिश की है कि प्रोफेसर को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया जाए। उन्होंने इस घटनाक्रम को स्वीकार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद प्रोफेसर पर तत्काल कार्रवाई की गई।”