Sunday, June 15, 2025

पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली: पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में तैनात था, टीका देने से बच्चा हो जाएगा नपुंसक और बाँझ, देश में दकियानूसी सोच हावी

पाकिस्तान के बलुचिस्तान में पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई है। यहाँ आम तौर पर लोग अशिक्षा के कारण पोलियो का टीका बच्चों को नहीं दिलवाना चाहते हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर दुनिया के बाकी हिस्सों से पोलियो करीब करीब खत्म हो चुका है। पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान में आम तौर पर माना जाता है कि पोलियो वैक्सीन बच्चों में नपुंसकता और बांझपन का कारण बनती है।

यही वजह है कि वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1 (WPV1) अभी भी यहाँ सक्रिय हैं। पोलियो को पूरी तरह खत्म करने के लिए बच्चों को पोलियो का टीका दिलाना बेहद जरूरी है। इसलिए पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीन टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमें भी साथ में चलती हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऐसे ही एक पुलिस टीम पर हमला किया गया है जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है।

पुलिसकर्मी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली चलाई थी और फिर वो लोग घटनास्थल से भाग गए। स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद हसन ने कहा कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी जिले में हुआ, उन्होंने कहा कि पोलियो कार्यकर्ता हमले में सुरक्षित बच गए।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और मृतक के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि जब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, तब तक अन्य देशों में भी इस वायरस के वापस आने का खतरा बना रहेगा।