Sunday, January 12, 2025

खुद को ‘पैगंबर’ बताने वाले सैमुअल को रेप में 50 साल की सजा, कर रखी है 20 शादी: एक बेटी को भी बनाया बीवी, चेलों से कहता था- मेरी बेटियों से सेक्स करो

अमेरिका के अरीजोना में बहुविवाह (Polygamist) की पैरवी करने वाला सैमुअल रैपली बेटमैन (Samuel Rappylee Bateman) नाबालिगों से रेप का दोषी करार दिया गया है। उसे 50 साल की सजा मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, खुद को ‘पैगंबर’ बताने वाले सैमुअल की कथित तौर 20 बीवियाँ हैं और वो अपनी बेटी से भी शादी कर चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने ज्यादातर शादियाँ 15 साल से कम उम्र की लड़कियों से की है। उसके ऊपर व्यभिचार, वयस्कों और बच्चों से ग्रुप सेक्स, बाल यौन तस्करी जैसे आरोप हैं, जो सही पाए गए हैं। उसे 9 साल की लड़की का अपहरण कर उसे अपनी ‘बीवी’ बनाने और उसके साथ संबंध बनाने के आरोपों में सजा मिली है। वो जब पकड़ा गया था, तो एक ट्रेलर में था और उसके साथ 2-3 लड़कियाँ थी, जो कथित तौर पर तस्करी की शिकार थी।

बताया जा रहा है कि सैमुअल ने 2019 में 50 लोगों का एक छोटे समूह का नेतृत्व शुरू किया था। समूह का नाम फंडामेंटालिस्ट चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लेटर-डे सेंट्स (Fundamentalist Church of Jesus Christ of Latter-Day Saints) हैं। वो इस समूह को कंट्रोल करते-करते ही खुद को ‘पैगंबर’ बताने लगा। एक समय आया जब उसने अपनी ही बेटी से शादी करने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा उसने अपने तीन फॉलोवर्स को ये तक कहा कि वो लोग भी उसकी बेटियों के साथ सेक्स करें वो भी तब जब उनमें से एक लड़की सिर्फ 12 की थी।