नई दिल्ली के कोटला रोड पर बनाए गए कॉन्ग्रेस के नए मुख्यलाय के बाहर बुधवार (15 जनवरी, 2025) को उद्घाटन से पहले पोस्टर लग गए हैं। इन पोस्टर में इस दफ्तर का नाम दिवंगत प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की माँग की गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि पोस्टर किसने लगाए और पार्टी ने इस नामकरण पर क्या फैसला किया है।
मनमोहन सिंह की फोटो वाले यह पोस्टर कॉन्ग्रेस के मुख्यालय के बाहर बधाई वाले पोस्टर के साथ में लगाए गए हैं। यह पोस्टर ऐसे समय में सामने आए हैं जब कॉन्ग्रेस लगातार मनमोहन सिंह के नाम पर नई दिल्ली में स्मारक बनाने की माँग कर चुकी है। सरकार ने भी इस पर हामी भर दी थी। हालाँकि, अब फैसला कॉन्ग्रेस के हाथ में है।

कॉन्ग्रेस के इस नए मुख्यालय का मूल नाम ‘इंदिरा भवन’ है। 250 करोड़ की लागत से बना यह नया मुख्यालय काफी हाई टेक है और इसको बनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी। इसका उद्घाटन सोनिया गाँधी करने वाली हैं। इससे पहले राजीव गाँधी के दौर में भी जवाहर भवन को मुख्यलाय बनाने की कोशिश हुई थी लेकिन यह फेल हो गई थी।