संभल में नवंबर 2024 में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत उन्होंने 74 दंगाइयों की तस्वीरें जामा मस्जिद समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों की की दीवार पर चिपका दी है।
#EXCLUSIVE: नहीं बचेगा संभल का एक भी 'दंगाई'! 74 नए आरोपियों के लगे पोस्टर @AnchorAnurag के साथ देखिए, 'प्राइम @ 4' #Poster #Sambhal pic.twitter.com/LOf0kxU9zC
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 15, 2025
पोस्टरों में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि जो भी व्यक्ति इन उपद्रवियों की पहचान करेगा, उसे पुरस्कार दिया जाएगा। पुलिस ने यह आश्वासन भी दिया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 12 केस दर्जज किए हैं। इनमें 27 आरोपित नामजद हैं जबकि 2750 अज्ञात हैं। पुलिस इनमें से 76 को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।