हरियाणा के जींद जिले के जुलाना कस्बे में बुधवार (20 नवंबर) को नवनिर्वाचित कॉन्ग्रेस विधायक विनेश फोगाट के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में लिखा था, “पूरे विधानसभा सत्र के दौरान विधायक महोदया लापता रहीं। अगर कोई इन्हें देखे, तो जुलाना के निवासियों को सूचित करें।”
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाए। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वे कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान में व्यस्त थीं।
#WATCH | 'Laapata Vidhayak': Vinesh Phogat's missing posters in Julana sparks controversy
— Republic (@republic) November 21, 2024
.
.
.#VineshPhogat #Julana #MissingPosters pic.twitter.com/B2SELBxARw
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में पेरिस 2024 ओलंपिक्स के महिला 50 किलो रेसलिंग इवेंट के फाइनल में विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। भारत लौटने पर खाप पंचायत ने उन्हें सांत्वना स्वरूप ‘गोल्ड मेडल‘ दिया था।
इसके बाद विनेश फोगाट अक्टूबर 2024 में जुलाना विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर विधायक बनीं थी।