Thursday, April 24, 2025

अरबपति परिवार में शादी, इंडोनेशिया में हनीमून, अब ससुराल के बाहर धरने पर महिला: पति बोला – काटकर नीले ड्रम में भर देगी, मुझे बचाओ

मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, जहाँ एक महिला अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठी है। उधर अधिवक्ता पति प्रणव सिंघल का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें कटवाकर नीले ड्रम में भर देगी। उन्होंने जान का ख़तरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।

प्रणव ने बताया कि 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। पिता वीरेंद्र और माँ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पति ने बताया कि पत्नी शालिनी अपने क़रीब नहीं आने देती थी, धमकाती थी। 48 दिन तक इनमें कोई शारीरिक संबंध नहीं बना। उन्होंने कहा कि शालिनी अगर घर में रही तो परिवार के साथ कुछ भी कर सकती है, वो जेल भिजवाने की धमकी भी देती थी।

इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शालिनी इंडोनेशिया में हनीमून ट्रिप पर शराब पीती हुई नज़र आ रही हैं। ये वीडियो उनके पति प्रणव ने ही स्नैपचैट पर शूट की थी। उधर धरने पर बैठी शालिनी का कहना है कि ये उनके हक़ की लड़ाई है। उनका कहना है कि पति 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।