प्रयागराज महाकुंभ के मेले के सेक्टर- 22 में गुरुवार (30 जनवरी 2025) को आग लग गई। इसके कारण कई पंडाल जलकर खाक हो गए। घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया। यह घटना मेले में भगदड़ के कारण 30 लोगों की मौत के एक दिन बाद सामने आई है। कहा जा रहा है कि जहाँ आग लगी, वहाँ श्रद्धालु नहीं थे। इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Prayagraj | UP Fire Department official Pramod Sharma says, "We got information about a fire in 15 tents under the Chatnag Ghat Police Station area, today. Taking immediate action, the fire was brought under control and doused. As per the SDM, it was an unauthorised tent… pic.twitter.com/a5cRkrCWKW
— ANI (@ANI) January 30, 2025
यूपी अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, “हमें आज छतनाग घाट थाना क्षेत्र में 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। एसडीएम के अनुसार, यह एक अनधिकृत टेंट था जिसे घटनास्थल पर लगाया गया था।” उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और स्थिति नियंत्रण में है।
बता दें कि महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी 2025 की शाम को भी आग लगी थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग की शुरुआत हुई थी। यह आग फैलती गई और गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। हालाँकि, मेला क्षेत्र के अधिकारियों ने इस घटना पर भी कुछ ही देर में काबू पा लिया था।