प्रयागराज महाकुंभ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सबक बताया है। इस घटना के तुरंत बाद से वे पिछले 48 घंटों से वे महाकुंभ क्षेत्र एवं प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की वे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 29 जनवरी की रात को हादसे के वक्त से ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर ले रहे हैं और महाकुंभ की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेनों के संचालन और रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं को लेकर भी बात की। जिन रास्तों से श्रद्धालु आ रहे हैं, उन जिलों के DM और पुलिस एवं अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। रास्ते में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसका ख्याल रखने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है।
अधिकारियों से उनके भोजन-पानी, रहने की व्यवस्था और बिजली का प्रबंध करने के लिए कहा है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंध की गहन समीक्षा के लिए 5 विशेष सचिव के अधिकारियों को भेजा गया है। वे कुंभ मेला क्षेत्र में 12 फरवरी तक रहेंगे और वहाँ की पल-पल रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे।