Wednesday, July 9, 2025

‘मैं अमन की अमानत हूँ, छुआ तो कर दूँगी 35 टुकड़े’: सुहागरात पर दुल्हन ने चाकू दिखाकर दूल्हे को धमकाया, तीन दिन बाद बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

प्रयागराज के नैनी में शादी की पहली रात ही दुल्हन सितारा ने दूल्हे कप्तान निषाद को चाकू दिखाकर डराया। उसने कहा, “मैं अमन की अमानत हूँ, छुआ तो 35 टुकड़े कर दूँगी!” कप्तान निषाद तीन रातों तक डर से कमरे के कोने में दुबका रहा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 को करछना डीहा की सितारा से कप्तान निषाद की शादी हुई थी। 2 मई को रिसेप्शन के बाद सितारा ने खुलासा किया कि वह अमन से प्यार करती है और उसी के साथ रहेगी। 3 मई को परिवार को घटना पता चली। मामला पंचायत और थाने तक गया। सितारा ने राजीनामे में अमन को छोड़ने का वादा किया, लेकिन 30 मई की रात वह दीवार फाँदकर बॉयफ्रेंड अमन के साथ भाग गई।

पीड़ित दूल्हे कप्तान ने बताया कि उसे जान का डर था। उसकी माँ-बहन ने सितारा की चैट्स और हरकतों पर चिंता जताई। दोनों परिवार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद मानकर केस दर्ज नहीं किया है।