Wednesday, April 30, 2025

प्रयागराज में अदनान ने दोस्तों संग किया बम ब्लास्ट, पकड़े जाने पर बोला- GF के मोहल्ले वालों को डराना चाहता था: 3 गिरफ्तार, 12 बम बरामद

प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट से पिछले दिनों बमबाजी का मामला सामने आया था। अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल्ला, मंजीत और अदनान के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद कार्रवाई की।

पूछताछ में इन्होंने बताया, ये सब इन लोगों ने अदनान की गर्लफ्रेंड के मोहल्ले वालों को डराने के लिए किया था, मगर घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

अदनान ने बताया कि वो जब ओल्ड कटरा मार्केट में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था तो आसपास के लोग इसका विरोध करते थे और आने से रोकते थे, इसलिए उसने 19 मार्च को शराब पीने के बाद अपने साथियों संग ये सब किया।

इन लोगों ने बमबाजी अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर के पास की थी। धमाके के बाद लोगों को बारूद की गंध आई तो अगले दिन सीसीटीवी देख गया और तीनों आरोपितों को चेहरा नजर आया। पुलिस को इनके पास से 12 बम बरामद हैं।