Tuesday, June 24, 2025

वैभव सूर्यवंशी से मिलाया हाथ, पर तस्वीरों से छेड़छाड़ कर गले चिपटते हिरोइन को दिखाया: मीडिया पर भड़कीं प्रीति जिंटा, कहा- यह मॉर्फ्ड फोटो और फेक न्यूज है

अपनी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने मीडिया को लताड़ा। तस्वीरों में प्रीति जिंटा को युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के साथ गले लगते हुए दिखाया गया है, जो सरासर फेक है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि प्रीति वैभव के साथ हाथ मिलाते नजर आ रही है, ना कि गले लगते हुए। लेकिन इन्हें मॉर्फ्ड तस्वीरों में बदला गया, जिस पर एक्ट्रेस भड़की।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद प्रीति जिंटा वैभव से मिली थीं। रिपब्लिक भारत और टीवी9 गुजराती जैसे चैनलों ने उनकी मुलाकात की मॉर्फ्ड तस्वीरें दिखाईं। इन तस्वीरों में कुछ बदलाव किए गए थे।

प्रीति जिंटा ने इन खबरों पर गुस्सा जताया। रिपब्लिक भारत के पोस्ट पर उन्होंने कहा कि यह बदली हुई तस्वीर और झूठी खबर है। प्रीति ने कहा, “हैरानी है कि अब न्यूज चैनल भी ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं।” टीवी9 गुजराती को भी उन्होंने ऐसी ही प्रतिक्रिया दी और इसे फर्जी खबर बताया।

बता दें कि प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की असली तस्वीरें पंजाब किंग्स या राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पेज पर नहीं थीं। मीडिया आउटलेट्स ने जो तस्वीरें दिखाईं, वे बदली हुई थीं।