Thursday, February 6, 2025

सरकारी कर्मचारियों की पौ बारह, मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी: वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी पर करेगा विचार

केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार (16 जनवरी 2025) को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने की घोषणा की है। आयोग का गठन साल 2026 तक हो सकता है। इसके बाद आयोग की सिफारिश के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी। इससे एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इससे उनके वेतन, भत्ते एवं पेंशन पर फर्क पड़ेगा।

दरअसल, केंद्रीय वेतन आयोग हर 10 साल में गठित किया जाता है। इसके पहले सातवाँ वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था और इस आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन-भत्ते में महत्वपूर्ण बदलाव किए थे। वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान, भत्ते और अन्य लाभों में बदलाव की समीक्षा कर सिफारिश करता है। इसी आधार पर राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करती हैं।