Sunday, November 3, 2024

कच्छ के लक्की नाला पहुँचे PM मोदी, BSF जवानों को मिठाई खिला मनाई दीवाली: देखिए फोटो-Video

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 की दिवाली गुजरात के कच्छ में मनाई है। यहाँ उन्होंने पाकिस्तान सीमा के लक्की नाला पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ दिवाली मनाई। पीएम मोदी ने इस दौरान यहाँ तैनात जवानों को मिठाई खिलाई और उनका हाल चाल जाना।

पीएम मोदी हर साल दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के बीच ही मनाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य में जवानों के साथ प्रधानमंत्री रहते हुए दिवाली मनाई है। पीएम मोदी इससे पहले जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सियाचिन समेत उत्तराखंड में तैनात जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं।

पीएम मोदी की जवानों के साथ दिवाली मनाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। उन्होंने यहाँ पर सीमाई इलाकों का जायजा भी लिया है। पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री भी अरुणाचल प्रदेश में दिवाली मनाने के लिए गए हुए हैं।