प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 की दिवाली गुजरात के कच्छ में मनाई है। यहाँ उन्होंने पाकिस्तान सीमा के लक्की नाला पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ दिवाली मनाई। पीएम मोदी ने इस दौरान यहाँ तैनात जवानों को मिठाई खिलाई और उनका हाल चाल जाना।
Prime Minister @narendramodi celebrates #Diwali with Jawans in Kutch, Gujarat. #PMModiInGujarat #Diwali2024 #DiwaliCelebration
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) October 31, 2024
Credits: @DDNewslive @PMOIndia @HMOIndia @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/QvNmnDvhiX
पीएम मोदी हर साल दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के बीच ही मनाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य में जवानों के साथ प्रधानमंत्री रहते हुए दिवाली मनाई है। पीएम मोदी इससे पहले जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सियाचिन समेत उत्तराखंड में तैनात जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं।
PM Shri @narendramodi celebrates Diwali with the Armed Forces in Kutch. https://t.co/Zld5NpYYNC
— BJP (@BJP4India) October 31, 2024
पीएम मोदी की जवानों के साथ दिवाली मनाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। उन्होंने यहाँ पर सीमाई इलाकों का जायजा भी लिया है। पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री भी अरुणाचल प्रदेश में दिवाली मनाने के लिए गए हुए हैं।