Sunday, June 22, 2025

प्रधानमंत्री आवास में लगा ‘सिंदूर’, बोले PM मोदी – ‘यह पौधा हमारे देश की नारी शक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (5 जून 2025) को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आवास पर सिंदूर का पौधा लगाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पौधा पीएम को गुजरात के दौरे के समय उन महिलाएँ ने भेंट किया था, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बहादुरी का प्रदर्शन किया था।

प्रधानमंत्री ने पौधा रोपने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, “1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है।”

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस स्ट्राईक में भारत ने पाकिस्तान के 100 आतंकवादियों को मारा था। इसके अलावा भारत ने एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी फौज और एयरफोर्स को काफी नुकसान पहुँचाया।