Tuesday, March 18, 2025

आप भाग्यशाली हैं जो अब प्रियंका आपकी बहन-बेटी-माँ बनेगी: वायनाड में राहुल गाँधी ने माँगा वोट, कहा- मैं लॉजिकल, वह इमोशनल

केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कॉन्ग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गाँधी वाड्रा के लिए चुनाव प्रचार करने उनके भाई राहुल गाँधी पहुँचे। इस दौरान राहुल ने कहा कि वो पहली बार अपनी बहन के लिए प्रचार करने आए हैं। अब तक प्रियंका उनके लिए प्रचार करती थीं। उन्होंने कहा, “मैं जब यहाँ का सांसद रहा तो आपकी बहन, बेटी या माँ नहीं बन सका, लेकिन अब मेरी बहन ये तीनों भूमिका निभाएगी।”

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद एवं कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूँ कि वह मेरी बहन हैं। आप भी भाग्यशाली हैं कि वह आपकी बहन हैं। मैं आपकी माँ नहीं हो सकता, लेकिन वह आपकी माँ हो सकती है। वह आपकी माँ, बहन और बेटी जैसी होंगी… इसलिए मुझे विश्वास है कि अब आपके पास सबसे अच्छी उम्मीदवार है, जो आपको सांसद के रूप में मिल सकती है।”

प्रियंका गाँधी वाड्रा को लेकर राहुल गाँधी ने कहा कि कभी-कभी वह लॉजिक हो सकते हैं, लेकिन उनकी बहन ज्यादा इमोशनल है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गाँधी वहाँ के लोगों को किसी भी समस्या से जुझने नहीं देंगी। उन्होंने लोगों से अपनी बहन को जीताने की अपील की।