पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी करने के इल्जाम में पुलिस ने म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। शर्मा का कहना था कि पिंकी धालीवाल ने उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया और उन्हें धमकियाँ तक दीं।
उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोग उनके बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें कई सालों से बकाया पैसा नहीं दिया गया है।
इस वीडियो के बाद महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लिया और पिंकी धालीवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सुनंदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट किया कि वह एक स्वतंत्र कलाकार हैं और उन्होंने किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट्स पर विशेष अधिकार नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, वे कानूनी कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होंगे।