Monday, March 17, 2025

स्कूल वाले दोस्त ने सोशल मीडिया पर किया बदनाम, चाकू से हमला कर लिया बदला… बैग में ले गया था 6 बम भी: हुआ गिरफ्तार

पुडुचेरी के निजी स्कूल में 11वीं के छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। यही नहीं, बाद में उसके बैग से 6 देसी बम भी बरामद हुए, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये स्कूल पुडुचेरी के रेडियारपलयम थाना इलाके में है। हमलावर छात्र ने आरोप लगाया कि उसके सहपाठी ने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर उसे बदनाम किया था, इसलिए उसने हमला किया। चूँकि छात्र नाबालिग है, इसलिए उसकी पहचान जाहिर नहीं की गई।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (23 जनवरी 2025) को लंच ब्रेक के दौरान आरोपित छात्र ने चाकू लेकर पीड़ित से बहस की और गुस्से में आकर उसकी बाँह पर वार कर दिया। अन्य छात्रों और शिक्षकों ने बीच-बचाव कर घायल छात्र का प्राथमिक इलाज किया और उसके परिवार को सूचना दी। हालाँकि घायल छात्र के परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

पुलिस पूछताछ में छात्र ने छात्र ने बदला लेने के लिए बम और चाकू की योजना कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 118 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है।