Friday, February 28, 2025

पुणे की बस में महिला से दरिंदगी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था ₹1 लाख का ईनाम: ‘दीदी’ कहकर दिया था झाँसा

महाराष्ट्र के पुणे क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार (28 फरवरी) को स्वारगेट बस डिपो में 26 साल की महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपित दत्तात्रेय गाडे को शिरूर तहसील स्थित एक गाँव से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 13 टीमें लगी थीं। साथ ही उसके बारे में सूचना देने वाले 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

पुणे की एक अस्पताल में काउंसलर का काम करने वाली महिला 25 फरवरी को ड्यूटी से लौटकर अपने घर सतारा के फलटण जा रही थी। वह सुबह 5-6 बजे स्वारगेट एसटी स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान आरोपित आया और युवती को दीदी कहकर पूछा कि कहाँ जाना है। युवती ने बताया तो आरोपित ने कहा कि फलटण की बस दूसरी जगह खड़ी है। वह युवती को सुनसान एरिया में ले गया।

वहाँ शिव शाही एसी बस खड़ी थी। युवती को उसमें चढ़ाकर 36 साल का आरोपित पीछे से आ गया और युवती को धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह वहाँ से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी युवती ने एक सहेली को दी। सहेली की सलाह पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित पर पुणे और अहिल्यानगर सहित आसपास के जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।