पुणे के फल व्यापारी सुयोग जेंडे को पाकिस्तान से धमकी भरा वॉयस मैसेज मिला, जिसमें भारत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा थी। यह धमकी तुर्की के सेब आयात बंद करने की घोषणा के बाद आई, क्योंकि तुर्की ने पाकिस्तान का खुला समर्थन किया था। व्यापारी ने बताया कि सुबह 9 बजे कॉल्स आए, लेकिन उन्होंने नहीं उठाए। बाद में वॉयस नोट में धमकाया गया कि “तुम पाकिस्तान या तुर्की का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”
जेंडे ने इसका जवाब वॉयस मैसेज से दिया। व्यापारियों ने विरोध में तुर्की के सेब सड़क पर फेंक दिए। वे पुणे पुलिस आयुक्त से मिलकर शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने व्यापारियों की ‘राष्ट्र प्रथम’ भावना की तारीफ की और कहा कि ऐसी खोखली धमकियों से डरने की जरूरत नहीं। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। भारत में तुर्की से सेब का आयात करीब 1200 करोड़ रुपये का है।