Monday, July 14, 2025

जिस डिलिवरी ब्वॉय पर लगाए रेप के आरोप, वह निकला लड़की का दोस्त: पुणे रेप केस में पुलिस जाँच में सामने आया सच, लड़की ने खुद ही लिखा धमकी वाला मैसेज

पुणे रेप केस के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जाँच में पता चला है कि यह झूठा रेप केस है। जिस डिलिवरी ब्वॉय पर लड़की ने आरोप लगाए थे, वह उसी का दोस्त है।

स्थानीय पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का कहना है कि मामले में जिस आरोपित को गिरफ्तार किया गया था, असल में वह लड़की का दोस्त है, दोनों एक ही समुदाय के हैं। और उसने खुद ही उसके साथ सेल्फी ली थी। बाद में उसने फोटो को क्रॉप करके उस पर धमकी वाला मैसेज लिखा था।

उन्होंने कहा ” लड़की की शुरुआती बयानों में केमिकल से बेहोश करने के बयान भी बेबुनियाद थे। ऐसे किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि हम अभी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि युवती ने रेप का आरोप क्यों लगाया। पुलिस का ये भी कहना है कि लड़की की मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है।

दरअसल युवती ने दावा किया था कि बुधवार (1 जुलाई 2025) की शाम को कोंढवा इलाके में स्थित उसके फ्लैट में एक व्यक्ति डिलेवरी एजेंट के रूप में घुसा था और उसका रेप किया था। वहीं लड़की ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसने उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी है।