Monday, June 16, 2025

पंजाब के 3 युवक ईरान से हुए लापता, परिजन बोले- 1 मई को गए थे, जाने के बाद से संपर्क नहीं: भारतीय दूतावास ने कहा- तलाश करें, सुरक्षा सुनिश्चित करें

ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के अचानक लापता हो गए हैं। तहरान स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी। तीनों नागरिक पंजाब के रहने वाले हैं। दूतावास ने इनकी पहचान उजागर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लापता युवकों का नाम हुशनप्रीत सिंह, जसपाल सिंह और अमृतपाल सिंह है।

परिवार का दावा है कि ये तीनों 01 मई 2025 को ईरान गए थे और उसी दिन से लापता हैं। इनसे किसी भी तरीके का संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजन ने भारतीय दूतावास से शिकायत की। साथ ही आरोप लगाया कि उन से 1 करोड़ रुपए की फिरौती भी माँगी गई है।

भारतीय दूतावासा ने बुधवार (28 मई 2025) को एक्स पर अधिकारिक बयान जारी दी। दूतावास के अधिकारियों ने ईरान प्रशासन से मामले में गंभीरता दिखाने की अपील की है। इसके साथ ही दूतावास ने बताया कि वे लगातार पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें अपडेट मुहैया करा रहे हैं।