Saturday, June 14, 2025

जिस पंजाब में गली-गली में दारू की दुकान, वहाँ नकली शराब पीकर मर गए 17 लोग: कहाँ से हुई जानलेवा सप्लाई- पता कर रही पुलिस, DSP-SHO सस्पेंड

पंजाब के अमृतसर जिला स्थित मजीठा में जहरीली शराब पीने से पाँच गाँवों के 17 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

अमृतसर के SSP मनिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार (12 मई 2025) देर रात 9.30 बजे सूचना मिली थी। जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह, निंदर कौर को गिरफ्तार किया है। मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।

पूछताछ में प्रभजीत सिंह ने जहरीली शराब सप्लाई करने वाले समूह के सरगना साहब सिंह के नाम का खुलासा किया है। SSP ने कहा, “हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है। हम जाँच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन कंपनियों से खरीदी है।”

अमृतसर में नकली शराब पीने से हुई मौत में पुलिस का भी रोल सामने आया है। DGP गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि DSP अमोलक सिंह और SHO अवतार सिंह को इस घटना में शामिल होने के शक में सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अब तक 9 गिरफ्तारी हुई हैं।