पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू की। विस्फोट को मजीठा रोड के पास खाली इलाके में अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति ही बम लेकर आया था, जो कि उसके हाथ में ही फट गया। व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस DIG सतिंदर सिंह ने बताया, “घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है। वह एक आतंकवादी संगठन का सदस्य है। वह विस्फोटक की खेप लेने आया था। हमें बहुत सारे सुराग मिले हैं। आगे की जाँच चल रही है। बब्बर खालसा और ISI पंजाब में सक्रिय हैं। सबसे अधिक संभावना है कि वह बब्बर खालसा का सदस्य हो।”