Sunday, June 15, 2025

‘सिंदूर’ पर पंजाब CM भगवंत मान के बिगड़े बोल, कहा- मोदी के नाम का सिंदूर लगाओगे? दैनिक भास्कर के फेक न्यूज को ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना बता फैलाया

पंजाब के लुधियाना उपचुनाव के बीच सीएम भगवंत मान ने विवादित बयान दिया है। भगवान ने चुनाव में ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वोट माँगने पर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि अब बीजेपी घर-घर सिंदूर भेज रही हैं। क्या ये ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना है।

बता दें कि दैनिक भास्कर ने फेक न्यूज छापी थी, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय जनाता पार्टी (BJP) वोट माँगने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर हर घर में सिंदूर भेज रही है। हालाँकि, बाद में दैनिक भास्कर ने इस खबर के लिए बाद में माफी भी माँगी थी। इसी खबर को दोहराते हुए पंजाब के सीएम ने यह बयान दिया।

सीएम मान ने यह भी कहा, “अगर वे ‘सिंदूर’ बाँटते हैं, तो कौन-सा पुरुष अपनी पत्नी से कहेगा कि वह मोदी द्वारा भेजा गया ‘सिंदूर’ इस्तेमाल करना शुरू करे? मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या BJP ने ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना शुरू की है?” सीएम के इस बयान की खूब आलोचना की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले AAP प्रवक्ता नील गर्ग ने भी आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें कहा था, “क्या अब BJP को महिलाओं के सिंदूर पर भी अधिकार मिल गया है?”