पंजाब में एक युवक की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह घटना पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसराय में रविवार (29 जून 2025) को हुई। यहाँ हरजीत सिंह क्रिकेट खेल रहे थे। उनके पिच पर गिरने की वीडीयो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय स्थित डीएवी स्कूल के मैदान में हरजीत सिंह सुबह क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच के दौरान 49 रनों पर खेल रहे हरजीत ने एक छक्का लगाया और फिर वह अचानक ही पिच पर बैठ गए।
पंजाब के फिरोजपुर में छक्का मारते ही बल्लेबाज को आया अचानक हार्ट अटैक
— ऋषभ त्यागी (वशिष्ठ) (@RISHABH79RAAZ) June 29, 2025
पिच पर गिरकर वही हो गयी 10 सेकेंड के अन्दर तत्काल मौत pic.twitter.com/58exX7FSJO
पास पहुँचे साथी खिलाड़ियों ने बताया कि मैदान में बैठने के थोड़ी देर बाद ही हरजीत के सीने में दर्द होने लगा और वे पिच पर लेट गए और बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक शायद हरजीत की मौत हो चुकी थी।
हरजीत को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जाँच में पता चला कि हरजीत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।