पंजाब में करमबीर सिंह उर्फ लवली निहंग ने कथित नशा करने के आरोप में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लवली निहंग ने तलवार से युवक के दोनों हाथ काट दिए। घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना सोमवार (16 जून 2025) मंडी गोबिंदगढ़ क्षेत्र की है। घायल युवक की पहचान मास्टर कॉलोनी निवासी जतिन वालिया उर्फ ड्रैगन के रूप में हुई है। युवक नगर परिषद में कर्मचारी है। लवली निहंग भी इसी कॉलोनी में रहता है। घटना में एफआईआर होने के बाद से आरोपित फरार है।
मंडी गोबिंदगढ़ के SHO मनप्रीत सिंह ने बताया कि करमबीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जाँच में सामने आया कि दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी। हालाँकि, मुख्य कारण पूरी जाँच के बाद ही सामने आएगा।