Thursday, June 5, 2025

पंजाब में पकड़े गए ISI के 2 आतंकी, करते थे हथियारों की तस्करी: 6 पिस्टल हुईं बरामद, पहले पकड़ा था जासूस

तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो आतंकियों सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों सीमावर्ती गाँव लखन के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से छह पिस्तौल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया है। इससे पहले पुलिस ने जासूस पकड़े थे।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तरनतारन के SSP अभिमन्यु राणा को सूचना मिली थी कि खेमकरण इलाके में कुछ आतंकी सक्रिय हैं।  

DGP गौरव यादव न बताया है कि इनके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और किसी बड़े साजिश का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।