पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर भारत की सुरक्षा को निशाना बनाने वाली दो खतरनाक साजिशों को नाकाम कर दिया। पहला मामला मलेरकोटला का है, जहाँ पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे।
यह मामला नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग से जुड़े एक अधिकारी से संबंध रखने वाले जासूसी नेटवर्क की जाँच के दौरान सामने आया। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पहले एक जासूस पकड़ा गया, फिर पूछताछ में दूसरे की गिरफ्तारी हुई। दोनों ने ऑनलाइन पैसे लेकर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को दी। पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए और मामला दर्ज कर लिया।
In a significant breakthrough, Malerkotla Police apprehends two individuals for their alleged involvement in espionage activities linked to a Pakistani official posted at the High Commission, New Delhi.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 11, 2025
Acting on credible intelligence, one suspect was arrested for leaking… pic.twitter.com/AJZWumlBNY
दूसरा मामला अमृतसर के चक बाला गाँव का है, जहाँ बीएसएफ और पुलिस ने ड्रोन से पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और विस्फोटक जब्त किए। इसमें दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 30 कारतूस, दो हथगोले, डेटोनेटर, रिमोट डिवाइस, चार्जर, आठ बैटरी, ब्लैक बॉक्स और 1 किलो आरडीएक्स शामिल है।
In a joint operation, Border Security Force (#BSF) & Amritsar Rural Police have jointly and successfully foiled a major drone-based cross-border smuggling attempt.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 11, 2025
On May 10, 2025, acting swiftly on information from alert locals near village Chak Bala (under PS Ajnala), our… pic.twitter.com/zzkHqscGZX
इस मामले में सुरक्षा कानूनों के तहत केस दर्ज हुआ। पंजाब पुलिस और बीएसएफ की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।