पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस (CI) टीम ने अमृतसर में एक संभावित आतंकी हमले को रोक दिया। पुलिस ने पाकिस्तान की ISI से जुड़े जयवीर त्यागी उर्फ जावेद को गिरफ्तार किया है। उसका चचेरा भाई विदेश में बैठकर आईएसआई के लिए काम करता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बरोली गाँव का रहने वाला है और पिछले 14-15 साल से लुधियाना में रह रहा था। उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जावेद अपने विदेश में बैठे चचेरे भाई सेहलम के साथ मिलकर सरकारी इमारतों पर हमले की साजिश रच रहा था। ISI के लिए काम करने वाले सेहलम ने जावेद को ग्रेनेड लाने का ऑर्डर दिया था।
In a major intelligence-led operation, Counter Intelligence, Amritsar, has successfully dismantled a terror module backed by #Pakistan’s ISI, preventing a potential attack in Punjab.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 1, 2025
Jaiveer Tyagi @ Jawed, a resident of Ludhiana (originally from Saharanpur, UP), was apprehended… pic.twitter.com/SzlrFylPi6
जावेद अमृतसर के तारा वाला पुल के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया है।