Wednesday, April 2, 2025

ग्रेनेड अटैक की तैयारी कर रहा ISI एजेंट जयवीर उर्फ जावेद गिरफ्तार, पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस ने अमृतसर से दबोचा : चचेरा भाई सेहलम भी आतंकी हैंडलर

पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस (CI) टीम ने अमृतसर में एक संभावित आतंकी हमले को रोक दिया। पुलिस ने पाकिस्तान की ISI से जुड़े जयवीर त्यागी उर्फ जावेद को गिरफ्तार किया है। उसका चचेरा भाई विदेश में बैठकर आईएसआई के लिए काम करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बरोली गाँव का रहने वाला है और पिछले 14-15 साल से लुधियाना में रह रहा था। उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जावेद अपने विदेश में बैठे चचेरे भाई सेहलम के साथ मिलकर सरकारी इमारतों पर हमले की साजिश रच रहा था। ISI के लिए काम करने वाले सेहलम ने जावेद को ग्रेनेड लाने का ऑर्डर दिया था।

जावेद अमृतसर के तारा वाला पुल के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया है।