पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कम्बोज पर शुक्रवार (4 जुलाई 2025) दोपहर मोगा के कोट इशे खान में उनके हरबंस नर्सिंग होम में दो अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और मरीज बनकर क्लिनिक में घुसे।
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने डॉ. कम्बोज पर नजदीक से दो गोलियाँ चलाईं। गंभीर हालत में उन्हें मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि डॉ. कम्बोज को पहले भी धमकियाँ मिल रही थीं, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। अब पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है, जिसमें उगाही का शक भी शामिल है। फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुँची हैं, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोगा में कई नाके लगाकर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
तानिया ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में लिखा कि यह उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त है। उन्होंने मीडिया और लोगों से प्राइवेसी की अपील की और अटकलों से बचने को कहा।