पंजाब के बठिंडा में मृत मिली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी मामले में सिंगर मीका सिंह ने गुस्सा जाहिर किया है। मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में वह साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह मेहरून और हरजीत सिंह पर भड़कते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से आरोपितों को सजा देने की भी अपील की है।
वीडियो में मीका सिंह ने कहा, ” एक इंफ्लुएंसर लेडी का मर्डर हो गया। ये बड़ी बात हो गई। कमाल हो गया। अमृतपाल सिंह भाई आप छा गए। आपको सैल्यूट है। जिस कौम पर सारी दुनिया मान करती है वो क्या कर रही है बेचारी। इतने वेल्ले हो गए हैं सारे। कौन नाच रहा है, कौन छोटे कपड़े पहन रहा है, उन्हें मार दो। दुनिया में इतनी दिक्कते हैं उसे ठीक करो।”
Singer Mika Singh condemned the killing of Kanchan Kumari (Kamal) by Amritpal Singh Mehron and his associates. He extended support to Harjeet Singh Rasulpur, saying he stands with the truth and is ready to help him in every possible way. @MikaSingh pic.twitter.com/owyzCVjt3T
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 16, 2025
वहीं, अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने अमृतपाल सिंह मेहरून का समर्थन किया है। उन्होंने अमृतपाल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में महिला की हत्या करने के कदम को सही बताया है। आगे कहा कि कुछ लोग अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए दूसरे धर्मों को बदनाम करते हैं, यह आस्था के सिद्धांतों के खिलाफ है।
Akal Takht Sahib Head Granthi, Giani Malkit Singh Ji, has come out in support of Amritpal Singh Mehron.
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 16, 2025
He stated that the killing of the woman accused of spreading obscenity, allegedly orchestrated by Amritpal Mehron, was the right step. Giani Malkit Singh claimed that certain… pic.twitter.com/6N5DhNJ2T5
गौरतलब है कि पंजाब के बठिंडा में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की लाश एक गाड़ी में मिली थी। आशंका जताई गई कि उनका रेप कर हत्या कर दी गई थी।