ओडिशा सरकार ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में इस्तेमाल होने वाले घी की गुणवत्ता जाँच के आदेश दिए हैं। जगन्नाथ मंदिर के ‘महाप्रसाद’ में संभावित मिलावट को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ स्वैन ने मंगलवार (24 सितंबर 2024) को यह जानकारी दी। जगन्नाथ मंदिर में ओडिशा सरकार के स्वामित्व वाली सहकारी संस्था ओमफेड द्वारा तैयार घी का उपयोग किया जाता है। मंदिर के अंदर भक्त भी दीये में इसी घी का उपयोग करते हैं।
Amid Tirupati Laddu controversy, Odisha government to test ghee quality
— TIMES NOW (@TimesNow) September 25, 2024
– Ghee at Jagannath temple to be tested.@Sabyasachi_13 shares more details with @prathibhatweets#TirupatiPrasadamRow #Odisha #JagannathTemple pic.twitter.com/Lo5EcdwA2t
जगन्नाथ मंदिर के ‘महाप्रसाद’ में उपयोग की जा रही घी में किसी भी तरह के मिलावट का आरोप नहीं लगा है। बावजूद गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए घी के मानक की जाँच करवाई जाएगी।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू के तौर पर दिए जाने वाले प्रसादम् में बीफ और सुअर की चर्बी मिलने से उठे विवाद के बाद ओडिशा सरकार ने यह फैसला लिया है।