Monday, December 23, 2024

ओवैसी और कॉन्ग्रेसी CM साथ कर रहे वार, पर अल्लू अर्जुन ने पढ़ाया शालीनता का पाठ: फैंस से बोले- गाली-गलौज न करें, लोग मेरा चरित्र को खराब करने में लगे

पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत को लेकर तेलंगाना के कॉन्ग्रेसी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अभिनेता अल्लू अर्जुन पर हमलावर हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी उन्हें साथ मिल रहा है। लेकिन अल्लू अर्जुन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस से गाली-गलौज नहीं करने की अपील की है। उससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उनका चरित्र खराब करने में लगे हैं। इस मामले में अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस हो चुका है। उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

इसके बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से भी अपील की कि वह लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते समय अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें। अल्लू अर्जुन ने पोस्ट में लिखा, “सोशल मीडिया पर अगर कोई खुद को मेरा फैन बताकर फेक प्रोफाइल से अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ आवश्यक और कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी। मैं अपने फैंस से रिक्वेस्ट करता हूँ कि वह इस तरह की पोस्ट पर अपना रिएक्शन न दें और इसका हिस्सा बिल्कुल भी न बनें।”