साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म अपने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में सफल रही, जिससे यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गई।
BREAKING: #Pushpa2 BEATS rrr to become the BIGGEST ever opening in the history of Indian cinema at the WW Box Office. pic.twitter.com/OECcSrfRLu
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 5, 2024
‘पुष्पा 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर कुल मिलाकर 165 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यदि नाइट प्रीव्यू से हुई कमाई (10.1 करोड़ रुपए) को भी शामिल किया जाए, तो कुल कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए हो जाएगा। इसके अलावा पुष्पा-2 पहली फिल्म बनी जिसने एक ही दिन में तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमाए।
गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ ने एसएस राजामौली की ‘RRR’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसने एक ही दिन में 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमाई की।