तेलुगू इंडस्ट्री की पैन-इंडिया रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दूसरे दिन ही 400 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई का आँकड़ा पार कर लिया। यह फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दो दिन में 265 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं। फिल्म ने भारत में 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन ‘पुष्पा 2’ ने ‘RRR’, ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, यहाँ तक कि हिंदी बेल्ट में ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पुष्पा 2 ने भारत से बाहर भी जोरदार कमाई की है और 400 करोड़ रुपये का आँकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को पाँच भाषाओं में रिलीज किया गया और हर भाषा में शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं। नए किरदार के तौर पर जगपति बाबू की एंट्री ने कहानी को और रोमांचक बना दिया है। एक्सटेंडेड वीकेंड और कम कॉम्पटीशन के चलते पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज कर सकती है।