Wednesday, January 1, 2025

गए थे पुष्पा-2 देखने, भगदड़ में 1 महिला की मौत: 2 घायल अस्पताल में, एक बच्चे की हालत गंभीर

साउथ के सुपरस्टार हीरो अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो रिलीज के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुछ विजुअल्स सामने आए हैं जिसमें पुलिस को भीड़ भगाने के लिए लाठीचार्ज करते देखा जा सकता है। पूरी घटना हैदराबाद के आरटीसी क्रॉसरोड के संध्या थिएटर को 4 दिसंबर 2024 की रात 9: 30 बजे की है।

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को देख बेकाबू हुई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक्शन लिया था लेकिन इस बीच ऐसी भगदड़ शुरू हुई कि एक रेवती नाम की महिला की मौत हो गई। वह दिलसुखनगर की निवासी थी जो अपने पति-बच्चों के साथ फिल्म देखने आई थी।

बताया जा रहा है कि भगदड़ में रेवती का 9 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो लोग भी घटना में घायल हुए हैं।