Tuesday, March 25, 2025

कतर ने हमास आतंकियों को दिया अल्टीमेटम, कहा- जल्दी निकलो हमारे मुल्क से

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद कतर ने अपने मुल्क से हमास आतंकियों को निकालने का फैसला लिया है। कतर ने पूर्व में किए गए अमेरिका के अनुरोध पर यह निर्णय लिया। अब हमास आतंकियों को कब कतर से निर्वासित किया जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि हमास को ज्यादा वक्त नहीं रुकने दिया जाएगा।

बता दें कि कतर के दोहा में हमास के कई टॉप आतंकियों का ठिकाना है। ऐसे में अमेरिका ने कतर से कहा था कि वह अमेरिका के बंधकों को हमास से छुड़वाने के लिए उनको निष्कासन की चेतावनी दें कि यदि वो गाजा में युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं हुआ, तो उन्हें दोहा से बाहर निकाल दिए जाने का खतरा होगा।