कतर में एयरप्लेन का आना-जाना फिर से शुरू हो गया है। सोमवार (23 जून 2025) को ईरान ने अमेरिका के एक सैनिक अड्डे पर मिसाइलें दागी थीं, जिसके बाद कतर ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। अब इसे खोल दिया गया है। इस वजह से हज़ारों यात्रियों को राहत मिली है।
यह फैसला ईरान के हमले के खतरे को देखते हुए लिया गया था, क्योंकि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनका मकसद ‘नागरिकों और आने वाले लोगों की सुरक्षा पक्की करना’ था।
Qatar Airways confirms reinstatement of flights as airspace reopens in the State of Qatar.
— Qatar Airways (@qatarairways) June 23, 2025
Our focus at this time is to help our passengers return home or reach their onward journey safely and smoothly.
We’ve deployed extra ground staff at Hamad International Airport to support…
कतर एयरवेज ने भी ‘एक्स’ (जो पहले ट्विटर था) पर बताया कि उनकी उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान इस समय यात्रियों को सुरक्षित घर पहुँचाने या उनकी आगे की यात्रा पूरी करने में मदद करने पर है।”