Wednesday, July 16, 2025

हमले के बाद बंद हुआ था कतर एयरस्पेस, कुछ घंटों में फिर हुआ शुरू: ईरान-इजरायल संघर्ष में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी गईं थीं मिसाइलें, हजारों यात्रियों को मिली राहत

कतर में एयरप्लेन का आना-जाना फिर से शुरू हो गया है। सोमवार (23 जून 2025) को ईरान ने अमेरिका के एक सैनिक अड्डे पर मिसाइलें दागी थीं, जिसके बाद कतर ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। अब इसे खोल दिया गया है। इस वजह से हज़ारों यात्रियों को राहत मिली है।

यह फैसला ईरान के हमले के खतरे को देखते हुए लिया गया था, क्योंकि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनका मकसद ‘नागरिकों और आने वाले लोगों की सुरक्षा पक्की करना’ था।

कतर एयरवेज ने भी ‘एक्स’ (जो पहले ट्विटर था) पर बताया कि उनकी उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान इस समय यात्रियों को सुरक्षित घर पहुँचाने या उनकी आगे की यात्रा पूरी करने में मदद करने पर है।”