अमेरिका के वॉशिंगटन में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार (01 जुलाई 2025) को अहम बैठक की। बैठक में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई। क्वाड ने हमले से जुड़े गुनहगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा कर सख्त सजा देने की भी माँग उठाई।
क्वाड ग्रुप में शामिल अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने इस संबंध में बयान जारी किया। इसमें कहा, “हम 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और दो विदेशी नागरिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
आगे कहा, “हम इस निंदनीय अपराध के आरोपितों, साजिशकर्ता और फंडिंग करने वालों को बिना किसी देरी के न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करते हैं। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से आग्रह करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और UNSCRs के तहत इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करें।”