हेयर ऑयल को बनाने वाली कंपनी ने इसे लेकर दावा भी किया है, कि उनके पास ISO सर्टिफाइड है, जो प्रोडक्ट की गुणवत्ता की गारंटी देता है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हेयर ऑयल धड़ल्ले से बिक रहा है। तेल बनाने वाली कंपनी का नाम ‘पुनर्जीवनी’ है।
खुलासे के बाद गुस्साए लोग इसी बिक्री पर रोक लगाने की माँग कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग्स कंट्रोल (DDC) ने तमिलनाडु में तेल बेचने वाली तीन दुकानों पर छापा मारा। मामले पर तेल बनानी वाली कंपनी ने दावा किया है, कि यह उनके आयुर्वेदिक फॉर्मूले का हिस्सा है। खरगोश के खून से बने तेल में जरूरी तत्व होते है, जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं।