Sunday, July 13, 2025

बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद बंद, 50-60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बांग्लादेश के सिराजगंज में नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर ‘रवींद्र कचहरीबाड़ी’ पर मंगलवार (10 जून 2025) को भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ की।

पार्किंग शुल्क को लेकर हुए झगड़े के बाद यह घटना हुई, जिसमें संग्रहालय के ऑडिटोरियम और अन्य हिस्सों को भारी नुकसान पहुँचाया गया।

अधिकारियों ने स्थल को बंद कर दिया है और जाँच के लिए एक टीम बनाई है। बुधवार (11 जून 2025) को इस मामले में 50-60 लोगों के खिलाफ, जिनमें 10 नामजद आरोपित भी शामिल हैं, केस दर्ज किया गया है।

‘रवींद्र कचहरीबाड़ी’ वह जगह है जहाँ रवींद्रनाथ टैगोर का परिवार अपनी ज़मींदारी संभालता था। अब यह एक संग्रहालय है और यह जगह टैगोर की कई रचनाओं का गवाह रही है।