बांग्लादेश के सिराजगंज में नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर ‘रवींद्र कचहरीबाड़ी’ पर मंगलवार (10 जून 2025) को भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ की।
पार्किंग शुल्क को लेकर हुए झगड़े के बाद यह घटना हुई, जिसमें संग्रहालय के ऑडिटोरियम और अन्य हिस्सों को भारी नुकसान पहुँचाया गया।
BANGLADESH: Rabindra Kacharibari (Rabindra Memorial Museum) at Shahjadpur was vandalised by miscreants on Tuesday.
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) June 11, 2025
Rabindra Kacharibari is the ancestral home of the Tagore Family. Rabindranath Tagore wrote many works of literature while living in this mansion! pic.twitter.com/WkkDQn13zm
अधिकारियों ने स्थल को बंद कर दिया है और जाँच के लिए एक टीम बनाई है। बुधवार (11 जून 2025) को इस मामले में 50-60 लोगों के खिलाफ, जिनमें 10 नामजद आरोपित भी शामिल हैं, केस दर्ज किया गया है।
‘रवींद्र कचहरीबाड़ी’ वह जगह है जहाँ रवींद्रनाथ टैगोर का परिवार अपनी ज़मींदारी संभालता था। अब यह एक संग्रहालय है और यह जगह टैगोर की कई रचनाओं का गवाह रही है।